मधुबाला और नरगिस को ग्लैमर में पीछे छोड़ दिया था इस अभिनेत्री ने
आखिरी बार इस अभिनेत्री को सवारियाँ मूवी में देखा गया था
लेकिन एक एक्ट्रेस उस समय में इन सब पर भारी पड़ी और पहली ग्लैमरस गर्ल कहलाई
इस एक्ट्रेस का नाम है बेगम पारा जिनका असली नाम जुबेदा उल हक था
वे 1940 से लेकर 1950 तक फिल्मो में सक्रीय रही
1951 में उन्होंने फोटोग्राफर जेम्स बर्क को लाइफ मैगजीन फोटो शूट के लिए पोज दिए
इस शूट के बाद वो देश के बहार भी फेमस हो गयी
वे ब्रिटिश भारत में जन्मी और फ़िलहाल पाकिस्तान में है
अभिनेत्री ने दिलीप कुमार के भाई नासिर खान से शादी की थी