कंगना रनौत ने खुद को बताया सुपरस्टार होस्ट, जाने पूरी बात

बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में एकता कपूर के रियेलिटी शो ‘लॉकअप’ (Lock Upp) से अपना होस्टिंग डेब्यू किया है.

दर्शकों से इस शो को खूब प्यार मिल रहा है और इसकी सफलता पर अब होस्ट कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए शो की सफलता के लिए खुद को एक ‘सुपरस्टार होस्ट’ बताया है.

अपने पोस्ट में कंगना लिखती हैं- ‘शाहरुख, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह जैसे कई सफल अभिनेताओं ने होस्टिंग में अपना हाथ आजमाया है.

आगे लिखते हुए उन्होंने बोला, वह अपने करियर में भले ही सफल रहे हों, लेकिन वे होस्टिंग में असफल रहे हैं. वे सभी असफल होस्ट हैं.

अभी तक सिर्फ अमिताभ बच्चन जी और सलमान खान जी और कंगना रनौत ने सुपरस्टार होस्ट बनने का गौरव हासिल किया है.

बता दें, कुछ दिनों पहले ही कंगना ने अपने शो के 200 मिलियन व्यूज क्रॉस होने करण जौहर पर तंज कसा था.

उन्होंने लिखा- ‘जब से लॉकअप ने 200 मिलियन व्यूज पूरे किए हैं, सारी चंगू-मंगू सेना/पापाजो और उनका मीडिया, सब चुप-चुपके रोने वाले हैं. कितने पापड़ बेलने के बाद भी देखो 200 मिलियन और भी आगे-आगे देखो होता है क्या. तेरे रोने के दिन आ गए पापा जो.’

उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से करण जौहर (Karan Johar) पर वार करते हुए ये बात लिखी।

ऐसी और रोचक ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करे.