रुबीना से शिल्पा शिंदे तक, बिग बॉस की धाकड़ है यह महिलाएं, देखे लिस्ट
बिग बॉस नेशनल टेलीविज़न का बहुचर्चित रियलिटी शो है, जिसके 15 सीजन अभी तक आ चुके है
बिग बॉस के 15 सीजनों में से सबसे ज्यादा खिताब महिलाओ ने ही जीते है
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हम बिग बॉस में जीती महिलाओ की सूची साझा कर रहे है
तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश बॉस 15 में नजर आयी और अपनी क्यूट अदाओ से सभी का दिल जीता साथ ही साथ दमदार खेल के जरिये ट्रॉफी भी अपने नाम क।
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 में नजर आयी रुबीना शो में बेबाक अंदाज़ में हर मुद्दे पर अपना स्टैंड लेती दिखी और अंत में उन्होंने ट्रॉफी अपने नाम की
रुबीना दिलैक
ससुराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ बिग बॉस सीजन 12 में नजर आयी। इस सीजन में काफी फेमस सेलिब्रिटीज ने हिस्सा लिए था इन सब को पछाड़ते हुए दीपिका ने ट्रॉफी अपने नाम की
दीपिका कक्कड़
अंगूरी भाभी के नाम से फेमस शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस 11 में हिस्सा लिया इस सीजन की ख़ास बात यह थी की इस सीजन की विनर और रनरअप दोनों महिलाएं थी अंत में शिल्पा शिंदे ने ट्रॉफी अपने नाम की
शिल्पा शिंदे
हुआ छोकरा जवाँ रे गाने की लीड एक्ट्रेस गौहर खान ने बिग बॉस 7 की ट्रॉफी को अपने नाम किया था।
गौहर खान
जूही बिग बॉस के सीजन 5 में नजर आई थीं और महक चहल की कड़ी टक्कर के बावजूद ट्रॉफी अपने नाम की थी
जूही परमार
श्वेता तिवारी बिग बॉस सीजन 4 की कन्टेंस्टन्ट थी और यहाँ उन्होंने अपने स्ट्रांग माइंड गेम से जीत हासिल की श्वेता तिवारी बिग बॉस जीतने वाली पहली महिला सदस्य थी
श्वेता तिवारी