अर्चना पूरन सिंह हुई शॉक जब कपिल ने लगाया सिद्धू को खा जाने का इल्जाम
'द कपिल शर्मा शो' के होस्ट कपिल शर्मा अक्सर किसी न किसी विवादों में रहते हैं।
हाल ही के कपिल शर्मा शो में शेफ स्पेशल एपिसोड प्रसारित हुआ था।
इस शेफ स्पेशल एपिसोड में सेलिब्रिटी शेफ संजीव कपूर, रणवीर बरार और कुणाल कपूर पहुंचे थे।
इसी एपिसोड के दौरा कपिल शर्मा अर्चना से कहते हैं कि ये तो सिद्धू जी को भी खा गईं।
कपिल ने कहा, “खाने पीने की सारी चीज इनको मालुम होती है। पता नहीं कैसे। जब देखो खाना पीना खाना पीना। पहले सिद्धू जी को खा गईं।”
कपिल की इस बात पर अर्चना हैरान हो जाती हैं।
इस पर अर्चना सिंह चिल्लाते हुए कहती है, 'क्या कह रहे होl'
हालांकि कपिल ने ये बात मजाक में कही थी, इसलिए अर्चना बाद में हंसने लगती हैं।
वैसे अर्चना हमेशा ही कपिल की बातों को मज़ाकियां अंदाज़ में ही लेती हैं।